Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Saturday, 27 February 2021 17:02

किसाान आंदोलन या सड़यंत्र पर सबकी अलग अलग राय

Written by
Rate this item
(2 votes)

बरकट्ठा प्रखंड के गइपहाड़ी पंचायत से रामानंद कुमार सागर ने बताया यह किसान आंदोलन है षड्यंत्र नहीं अगर षड्यंत्र रहता तो सभी जगह के किसान धरना प्रदर्शन पर नहीं रहते।बरकट्ठा से अनंत कुमार पांडेय जी ने कहा किसान आंदोलन पूरी तरह से आंदोलन है।लेकिन इसमें कुछ उपद्रवियों ने आंदोलन कर्ताओं के बीच में घुसकर षड्यंत्र रचने और  किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन इस बात की जानकारी किसानो को हुई तो उसे आंदोलन से बाहर निकाला ।बरकट्ठा प्रखंड के इचाक बाजार से युवा नेता (आदर्श युवा संगठन केंद्रीय अध्यक्ष)गौतम कुमार ने बताया कि आंदोलन का आरंभ जब भी होता है वास्तविक बिंदु पर होता है। किसान आंदोलन राकेश टिकैत का सबसे अच्छा आंदोलन है। लेकिन राजनीतिक पार्टियां इसे मुद्दा बनाकर अपना चेहरा चमका रही है।बरकट्ठा प्रखंड के घंघरी पंचायत से पंकज मद्धेशिया ने बताया कि वास्तविक में आंदोलन है। अगर यह आंदोलन नहीं होता तो एक-दो दिन में धरना प्रदर्शन खत्म हो जाता। इस कानून में कहीं ना कहीं त्रुटि है इस वजह से या आंदोलन चल रहा है।बरकट्ठा प्रखंड के चलकुस्सा ब्लॉक से खालिद खान ने कहा इस आंदोलन में कई राज्य के किसान शामिल है यह वास्तविक में आंदोलन है हम सभी लोगों को किसानों का समर्थन करना चाहिए और इस काले कानून का विरोध करना चाहिए।

Read 723 times