बरकट्ठा:- बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम गंगपांचों में तेल पेराने की मशीन से एक महिला की हाथ काट कर अलग हो गई। ग्राम कपका निवासी सविता देवी उम्र 40 वर्ष पति अर्जुन राम तेल पेराने ग्राम गंगपांचो स्थित मिल गई थी। जो की मशीन में लापरवाही बरतने से उनकी दाहिना हाथ कट कर अलग हो गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने दर्द से कराहती महिला को बरकट्ठा सरकारी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने महिला की गंभीरअवस्था देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तुरंत हजारीबाग रेफर कर दिये।
Hottest News
विज्ञापन------------
तेल पेराने की मशीन मे लापरवाही बरतने से महिला की हाथ कटी
Written by Scanner India News Network
Scanner India News Network
13:26:25