Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Tuesday, 02 March 2021 09:24

  भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केदार साव ने  मृतकों के परिजनों को आश्वासन देते हुए मुआवजा दिलाने की बात कही

Written by बरकट्ठा संवाददाता
Rate this item
(1 Vote)

 

 भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केदार साव ने बरकनगांगो में हाथियों के आतंक के शिकार हुए बलराम पासवान एवं फूलमती देवी, पति उमेश प्रजापति तथा ऋषभ कुमार और उसकी मां सीमा देवी पति हीरालाल साव संडक दुर्घटना मे जान से हाथ धोना पड़ा । उनके परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।सरकार के नियमानुसार मुआवजा शीघ्र मिलेगा,और जरुरत पड़ने पर किसी भी समय संपर्क करने का आश्वासन दिया।साथ में वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद चौधरी,संदीप राय,गंगाधर महतो,मुनीलाल महतो, नंदलाल पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Read 613 times