बरही के पंचमाधो में स्थित आइलेक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का मार्क्स शीट से भरा बैग रास्ते में कहीं गिर गया। जिसकी खोजबीन जारी है। इस संबंध में आइलेक्स स्कूल के संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि हजारीबाग से बरही आने के क्रम में उनका एक नीले रंग का बैग कहीं गिर गया है। जिसमें उनके स्कूल के दसवीं बोर्ड 2020 के चार विद्यार्थियों मोशोएब (रोल नं : 22303381), रिंकी कुमारी (रोल नं : 22303374), काजल कुमारी (रोल नं : 22303376), और मेहर अली (रोल नं :22303380) का मूल मार्क्स शीट थे। वहीं आग्रह किया कि जिन किसी को भी यह डॉमेंट्स मिले तो उन्हें जानकारी जरूर दें। कृपया कर इसे +919608221921 पर संपर्क करें ।