Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Monday, 08 February 2021 18:11

बरकट्ठा ब्लॉक परिसर में एम. डी. मौजैम द्वारा बताया गया गरीबों तथा बेसहारों के लिए कानूनी सुविधा

Written by राजेश कुमार, शंकर प्रसाद गुप्ता
Rate this item
(0 votes)

बरकट्ठा-   बरकट्ठा अंचल परिसर में जिला विधित सेवा पदाधिकार द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें जन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रस्तुति में आए हुए एमडी ग्रुप ऑफ थिएटर हजारीबाग एवं उच्च न्यायालय रांची के एडवोकेट एम. डी. मौजैम तथा बरकट्ठा अंचल निरीक्षक मोहम्मद फिरोज अख्तर द्वारा बताया गया कि कानून के माध्यम से आपको क्या क्या सुविधा मिल सकती है जिससे आप लाभ उठा सकते हैं । और साथ ही अंचल में कोई तरह का कार्य अगर आप का रुका हुआ है तो जिला विधित सेवा पदाधिकार उपायुक्त के पास आवेदन देखकर अपना कार्य करवा सकते हैं तथा गरीब असहाय लोग अपना केस कोर्ट में पैसा खर्च करके अपना वकील नहीं रख सकते हैं उसका समस्या का भी समाधान जिला विधिक सेवा पदाधिकार के पास आवेदन देकर करवा सकते हैं तथा जो केस को खत्म करना चाहते हैं वह आवेदन देकर यहां पर खत्म करवा सकते हैं जिससे कोई तरह का दिक्कत ना हो और साथ ही बहुत सारे कानून के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि असहाय बूढ़े बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम खोला गया है जो वहां पर रहकर घर के सभी सुख समृद्धि पा सकते हैं तथा इन बातों को खत्म करने के बाद एमडी ग्रुप ऑफ थिएटर हजारीबाग के सदस्यों ने करोना काल को लेकर दूरी बनाने के लिए एक नाटक प्रस्तुत किये जोकि मौके पर पहुंचे  सभी गणमान्य लोग इस बात को सुनकर तथा देखकर बातों का समर्थन किये तथा अपने अपने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन देने की बात रखी।

 

Read 530 times Last modified on Monday, 08 February 2021 18:23