Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Tuesday, 02 February 2021 18:51

बरकट्ठा ब्लॉक परिसर मे कृषि मेला का आयोजन

Written by बरकठा सवांददाता
Rate this item
(1 Vote)

बरकट्ठा ब्लॉक परिसर मे कृषि मेला का आयोजित किया गया, जिसमे किसान को खेती करने और उपजाने के उत्साह को बताते हुए बरकठा के विधायक श्री अमित कुमार यादव जी लोगो के बिच अपनी बातो को रखे ! इस कार्यक्रम को आयोजित कृषि मंत्री श्री अशोक जी के उपलब्धि मे किया गया, बताया जाता है की किसान खेती करना भूलते जा रहे है धरती हमारी मातृभूमि है यहाँ इस धरती पर हर तरह की खेती करना सम्भव है लोग खेती नहीं करें तो अनाज कहां से मिलेगा, हमारे झारखण्ड सरकार किसान भाइयों से उम्मीद रखते हुए खेती करने की बात की गई ! झारखण्ड सरकार किसानों से अधिक से अधिक खेती करने और रासायनिक उर्वरक कम करने का शिक्षण दिया गया साथ ही अनेको प्रकार की सब्जी को प्रदर्शनी मेला मे बिक्रेताओ द्वारा लाया हरा हरा सब्जी जैसे फूलगोभी, पत्तागोभी, पपीता, गाजर, टमाटर, कोहड़ा, भुआ, सरसो इत्यादि का उपस्थिति मे शिक्षण दिया गया "इस मौक़े पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा, अंचल अधिकारी महोदय  निर्मल सोरेन , सी आई फिरोज अख्तर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय अशोक पाल, चलकुशा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद श्रीमती मिना देवी, मुखिया पति श्री अर्जुन राणा, समाजसेवी, श्री शंकर साव, किसान मजदूर भाई एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए और कृषि मेला को सफल बनाए.

 

 

Read 653 times Last modified on Tuesday, 02 February 2021 19:06