बिहार के सुपौल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव किया गया। इस हमले में कन्हैया कुमार के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। कन्हैया कुमार के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वे सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद सहरसा की ओर जा रहे थे। यह हमला सदर थाना के मल्लिक चौक के समीप हुआ है। हमले में एक गाड़ी का शीशा फूट गया है। पुलिस ने आरोपियों हिरासत में ले लिया है।