Headlines:

Hottest News

विज्ञापन------------

Sunday, 22 December 2019 16:13

बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लगातार हिंसा और आगजनी

Written by Scanner India News Network
Rate this item
(0 votes)

बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लगातार हिंसा और आगजनी प्रदर्शन देखने को मिला। इसी दौरान जिलाध्यक्ष समेत 3 अधिरकारियों ने विरोध के दौरान ऑटोरिक्शा में तोड़फोड़ की और जबरन दुकानें बंद करा दी गई। जिसके खिलाफ आरजेडी ने जिलाध्यक्ष समेत 3 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आपकों बता दें कि पटना सहित कई स्थानों पर रेल मार्ग को रोक दिया गया तो कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी, तोड़- फोड़ की गई, जिससे आने- जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा आरजेडी के नेतृत्व वाले गठबंधन में बिहार बंद के दौरान 38 जिलों से 1550 लोगों को हिरासत में लेकर 14 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ की है। जबकि आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि बंद शांतिपूर्ण होगा, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है।

Read 556 times